राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: नवलगढ़ और कारी में मिले 1-1 कोरोना पॉजिटिव, जिले में आंकड़ा पहुंचा 69 पर - rajasthan hindi news

झुंझुनू के नवलगढ़ कस्बे और कारी गांव में दो नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके बाद दोनों ही मरीजों के घरों के आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया गया है. बता दें कि चिकित्सा विभाग की ओर से दोनों कोरोना मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है.

jhunjhunu news, rajasthan news, hindi news
नवलगढ़ और कारी में मिले 1-1 कोरोना पॉजिटिव,

By

Published : May 20, 2020, 10:29 PM IST

नवलगढ़ (झुंझुनू). कोरोना वायरस का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. बता दें कि बुधवार को नवलगढ़ कस्बे और कारी ग्राम पंचायत से 1-1 नया कोरोना पॉजिटिव सामने आया है. बताया जा रहा है कि नवलगढ़ के वार्ड नंबर 25 का 40 वर्षीय कोरोना मरीज 2 दिन पहले ही वार्ड से आए कोरोना मरीज के संपर्क में आया था. वहीं कारी निवासी 49 वर्षीय कोरोना‌ पॉजिटिव की ट्रैवल हिस्ट्री अभी खंगाली जा रही है.

इसकी सूचना मिलते ही दोनों मरीजों के घर व आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया गया है. चिकित्सा, पुलिस और प्रशासन की टीमें भी सक्रिय हो गई हैं. डॉ. अशोक चतुर्वेदी ने बताया कि नवलगढ़ कस्बे में आए कोरोना मरीज के संपर्क में आए 8 लोगों को क्वॉरेंटाइन में भेज दिया गया है. वहीं रिपोर्ट की सूचना मिलते ही बीसीएमओ डॉ. गोपीचंद जाखड़ ने कारी के लिए मेडिकल टीम को रवाना कर दिया. जिसके बाद चिकित्सा कर्मियों द्वारा कोरोना संक्रमितों के परिवारजनों और आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई गई.

बता दें कि दोनों कोरोना संक्रमितों के घरों के आसपास के क्षेत्र में स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है. जानकारी के अनुसार नवलगढ़ का कोरोना‌ पॉजिटिव युवक कुछ दिनों पहले ही मुंबई से आया है. नवलगढ़ क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं. बता दें कि जब भी नवलगढ़ में कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो उस क्षेत्र में चिकित्सा विभाग सैंपलिंग का काम सघन तरीके से शुरू कर देता है. इसके साथ ही उस इलाके को पूरी तरह सील कर दिया जाता है.

पढ़ेंःयूपी के अधिकारीयों के खिलाफ मुकदमा तो बनता हैः मंत्री सुभाष गर्ग

बीसीएमओ डॉ. गोपीचंद जाखड़ ने बताया कि अब तक कोरोना पॉजिटिव आए सभी लोगों के परिवार और संपर्क में आए सभी लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. साथ ही अब रेड जाॅन से आ रहे एक-एक संदिग्ध व्यक्ति की कोरोना जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details