झालावाड़. जिले के सारोला थाना क्षेत्र के डगारिया बरेडी गांव निवासी एक युवक का शव गुरुवार को धनौदा गांव के समीप कुएं में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान रणजीत राजपूत के रूप में हुई है, जो बीते तीन दिनों से लापता था. उधर परिजनों ने एक नामजद व्यक्ति के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कराया है.
जानकारी के अनुसार मृतक युवक की आगामी 3 मई को शादी होने वाली थी. ऐसे में परिवार की खुशियां मातम में बदल गई हैं. खानपुर डीएसपी नानालाल सालवी के मुताबिक युवक मंगलवार दोपहर से अचानक लापता हो गया था. युवक जयपुर में किसी कंपनी में कार्यरत था और 3 मई को उसका विवाह होना था. इसी के चलते वह गांव में था. गायब होने के बाद परिजन उसे लगातार ढूंढने का प्रयास कर रहे थे. इसी दरमियान आज उसका शव सारोला थाना क्षेत्र के ही धनोदा गांव के समीप एक कुएं में पड़ा होने की सूचना ग्रामीणों द्वारा दी गई.