राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

dead body found in well: तीन दिन से लापता युवक का शव मिला कुएं में, 3 मई को होनी थी शादी - Youth missing from 3 days found dead

झालावाड़ के सारोला थाना क्षेत्र के धनौदा गांव के एक कुएं में युवक का शव मिला है. इसकी 3 मई को शादी होनी थी.

youth dead body found in well, was missing from last 3 days
dead body found in well: तीन दिन से लापता युवक का शव मिला कुएं में, 3 मई को होनी थी शादी

By

Published : Apr 20, 2023, 5:28 PM IST

झालावाड़. जिले के सारोला थाना क्षेत्र के डगारिया बरेडी गांव निवासी एक युवक का शव गुरुवार को धनौदा गांव के समीप कुएं में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान रणजीत राजपूत के रूप में हुई है, जो बीते तीन दिनों से लापता था. उधर परिजनों ने एक नामजद व्यक्ति के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कराया है.

जानकारी के अनुसार मृतक युवक की आगामी 3 मई को शादी होने वाली थी. ऐसे में परिवार की खुशियां मातम में बदल गई हैं. खानपुर डीएसपी नानालाल सालवी के मुताबिक युवक मंगलवार दोपहर से अचानक लापता हो गया था. युवक जयपुर में किसी कंपनी में कार्यरत था और 3 मई को उसका विवाह होना था. इसी के चलते वह गांव में था. गायब होने के बाद परिजन उसे लगातार ढूंढने का प्रयास कर रहे थे. इसी दरमियान आज उसका शव सारोला थाना क्षेत्र के ही धनोदा गांव के समीप एक कुएं में पड़ा होने की सूचना ग्रामीणों द्वारा दी गई.

पढ़ेंःDead body found in Well : कुएं में मिला लापता युवक का शव, 3 दिन पहले दर्ज हुई थी गुमशुदगी

सूचना पर सारोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जहां युवक रणजीत राजपूत का शव पानी में डूबा नजर आया. घटना की जानकारी पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव को कुएं से बाहर निकालने तक से इंकार कर दिया और हत्या की आशंका जताते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा भी मौके पर पहुंचे और किसी तरह समझाइश कर शव को बाहर निकलवाया और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के लिए झालावाड़ जिला अस्पताल भिजवा दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details