झालावाड़.एसीबी टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने पीएचईडी विभाग के अधिशासी अभियंता और उनके सहायक कर्मचारी को सैलेरी बिल पास करने की एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है. वहीं अब एसीबी एक्सईन के घर की तलाशी लेगी.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर मीणा ने बताया, रायपुर निवासी दुर्गा प्रसाद खटीक ने बीते 8 अप्रैल को परिवाद पेश किया था. इसमें उन्होंने बताया था, पिछले 10 महीने की सैलेरी बिल पास करने की एवज में भवानी मंडी में पीएचईडी विभाग के अधिशासी अभियंता मुकेश कुमार के द्वारा सहायक कर्मचारी राम प्रह्लाद द पाटीदार से बात करने को कहा जा रहा है. जब उन्होंने राम प्रह्लाद पाटीदार से बात की तो उनसे 13 हजार रुपए रिश्वत के रूप में मांगा गया. उसके बाद 10 हजार रुपए रिश्वत के रूप में देना तय हुआ.
यह भी पढ़ें:जयपुर नगर निगम हेरिटेज का जमादार 5 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार