राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में बच्ची का इलाज करवाकर लौट रही महिला के साथ स्कूल में दुष्कर्म

प्रदेश में लगातार महिलाओं के साथ दुष्कर्म की वारदातें सामने आ रही हैं. जहां झालावाड़ में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घिनौनी वारदात सामने आई थी. वहीं अब फिर झालावाड़ में बच्ची का इलाज करवाकर लौट रही महिला के साथ हैवानियत की गई है.

झालावाड़ में महिला के साथ दुष्कर्म

By

Published : May 17, 2019, 8:19 PM IST

झालावाड़. जिले में महिलाओं के साथ दुष्कर्म की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. अब झालावाड़ के मनोहर थाना क्षेत्र में महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पड़ोस के गांव से अपनी बच्ची का इलाज करवाकर लौट रही महिला को जबरदस्ती स्कूल के भवन में ले जाकर दुष्कर्म किया गया. जिसके बाद पीड़िता ने दांगीपुरा थाने में आकर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया.

दांगीपुरा थाना क्षेत्र के थाना अधिकारी राजू उदयवाल ने बताया एक महिला ने को लक्ष्मीपुरा गांव के निवासी हीरालाल तंवर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. दर्ज रिपोर्ट में महिला ने बताया कि वह 14 मई को मोहनपुरा गांव में अपनी बच्ची का इलाज करवाने के लिए अपनी जेठानी के साथ गई हुई थी. वहां डॉक्टर को दिखाकर वापस अपने गांव लौट रही थी. तभी लक्ष्मीपुरा के रहने वाले हीरालाल पुत्र बापू सिंह तंवर उसे जबरदस्ती पकड़कर सड़क के किनारे स्थित स्कूल में ले गया और उसके साथ वहां दुष्कर्म किया.

झालावाड़ में महिला के साथ दुष्कर्म

वारदात के बाद महिला ने 16 मई को दांगीपुरा थाने में पहुंचकर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कार्ववाई शुरू कर दी है. दांगीपुरा थाने के थानाधिकारी राजू उदयवाल इस दुष्कर्म कर मामले की जांच कर रहे है.

झालावाड़ में ही महिला से सामूहिक दुष्कर्म
आपको बता दें कि इससे पहले झालावाड़ में के भालता थाने क्षेत्र में शौच के लिए गयी महिला के साथ गांव के 7 लोगों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया. इन 7 लोगों में से 3 लोग तो आपस में सगे भाई है. जिसके बाद महिला ने जिला पुलिस अधीक्षक को परिवाद पेश करते हुए सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया. दर्ज की गई रिपोर्ट में महिला ने बताया कि वो 13 मई की शाम को लगभग 6 बजे के आसपास खेत में शौच करने के लिए गई हुई थी. तभी उनके ही गांव भानपुरा के 7 लोगों ने वहां आकर उसके साथ हैवानियत की. महिला ने गैंग रेप के आरोप में तीनों भाई बने सिंह, घनश्याम व दीवान के साथ मांगीलाल, दुर्गा लाल, मांगीलाल और पप्पू लाल के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details