अकलेरा (झालावाड़).घाटोली क्षेत्र में घर में अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या के मामले में घाटोली पुलिस ने आरोपी पत्नी मनोहरबाई को गिरफ्तार किया है. जबकि प्रेमी राकेश अभी फरार बताया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक डॉ. किरन कंग सिदु ने बताया कि 23 जुलाई को थाना घाटोली पर सूचना मिली की एक व्यक्ति की हत्या हो गई. पुलिस ने मृतक के मां की रिपोर्ट पर मृतक की पत्नी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था.
वहीं पुलिस उपाधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत की देखरेख में घाटोली पुलिस टीम ने घटना का पर्दाफाश करते हुए प्रकरण में मृतक की पत्नी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस के अनुसार बरदी बाई बेवा भैरुलाल लोधा निवासी घाटोली ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि मेरे तीन पुत्र राधेश्याम, छोटूलाल और नानूराम हैं. तीनों ही अलग-अलग रहते हैं. मैं छोटूलाल के पास रहती हूं. सुबह 6 बजे मैंने सुना कि मेरा छोटा लड़का नानूराम की उसके घर पर मृत्यु हो गई. इस पर मैं घर पर गई तो नानूराम मृत अवस्था में बरामदे में पड़ा था. इसके ऊपर के होठ और गले के पास मारपीट करने से निशान थे. मेरे लड़के के साथ मारपीट करने का शक मुझे मेरी बहू मनोहर बाई और राकेश पुत्र बिरधीलाल लोधा निवासी खोली पर था. क्योंकि राकेश का मनोहरबाई के साथ अवैध संबंध है, जो घर आता-जाता रहता है.
यह भी पढ़ेंःधौलपुर: बाड़ी में पुरानी रंजिश में ताबड़तोड़ फायरिंग, युवक को उतारा मौत के घाट
इस दौरान अनुसंधान नैनूराम मीणा थानाधिकारी थाना घाटोली ने शुरू किया और मोबाइल नंबर की सीडीआर व कॉल लोकेशन प्राप्त की. ऐसे में घटना से पहले घटना के समय और घटना के बाद तक लगातार मृतक की पत्नी मनोहरबाई व राकेश जो मनोहर बाई का प्रेमी है, कि लगातार कई-कई बार बात हुई. इस पर मृतक की पत्नि से गहनता से पूछताछ करने पर जुर्म कबूल करते हुए सारे घटना क्रम की सच्चाई बताई.
उसने बताया कि मेरे करीबन 5 साल से राकेश लोधा निवासी खोली से प्रेम-प्रसंग चल रहा है. जो मेरे घर पर आए दिन देर सवेरे आता जाता रहता था. इस बात को मेरे पति को ऐतराज था. मेरा पति आए दिन मेरे साथ लड़ाई झगडा करता था. मैंने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. रात के समय मोबाइल से संपर्क करके मेरे घर प्रेमी राकेश के साथ अन्य एक दोस्त को बुलाया ओर मेरी सहमति से हम तीनों ने मिलकर चोट पहुंचाकर गला दबाकर मेरे पति की हत्या कर दी. जांच में भगवान सिंह, हेड कांस्टेबल उषा कुमारी, अकलेरा लक्ष्मा महिला कानि अकलेरा सहित पुलिस टीम शामिल रही. वहीं अकलेरा पुलिस उपाधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत की देखरेख में घाटोली पुलिस टीम ने घटना का पर्दाफाश करते हुए प्रकरण में मृतक की पत्नी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.