मनोहरथाना (झालावाड़). जिले की दोनों पंचायत समितियों में कुल 41 उपसरपंच चुने जाएंगे. जिसके लिए शनिवार को मतदान प्रक्रिया शुरू की गई. जिसमें वार्ड पंच ने मतदान किया. वहीं कई जगहों पर सर्वसम्मति से भी उपसरपंच का चुनाव किया गया.
झालावाड़ः नवनिर्वाचित सरपंच और उपसरपंच को दिए गए प्रमाण पत्र
झालावाड़ जिले के 41 ग्राम पंचायतों में उप सरपंच चुनाव की मतदान प्रक्रिया शुरू हुई. इस चुनाव प्रक्रिया के तहत वार्ड पंचों ने मतदान किया. वहीं रिटर्निंग अधिकारी विजेता सरपंच और उपसरपंच को प्रमाण पत्र सौंपे.
उप सरपंच चुनाव के लिए हुए मतदान
पढ़ेंः अकलेरा में फर्जी वोटिंग, महिलाओं का गुस्सा फूटा
बता दें कि मतदान के बाद सभी पोलिंग बूथ पार्टियां यथावत जिला मुख्यालय के लिए रवाना हो गई. वहीं क्षेत्र के सभी 41 ग्राम पंचायतों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. रिटर्निंग अधिकारी विजेता सरपंच और उपसरपंच को प्रमाण पत्र सौपेंगे.