राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा विधायक को ग्रामीणों ने सुनाई खरी-खोटी, वीडियो VIRAL - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

झालवाड़ के मनोहरथाना क्षेत्र से विधायक गोविंद रानीपुरिया का अकलेरा पंचायत समिति में प्रचार के दौरान ग्रामीणों ने विरोध किया. ग्रामीणों ने विधायक जी को जमकर खरी खोटी सुनाई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

BJP MLA in Jhalawar protest, BJP MLA in Jhalawar
भाजपा विधायक को ग्रामीणों ने सुनाई खरी-खोटी

By

Published : Nov 28, 2020, 9:56 PM IST

अकलेरा (झालावाड़). जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य के चुनाव के लिए प्रत्याशी का प्रचार करना विधायक गोविंद रानीपुरिया को उस वक्त भारी पड़ गया, जब वे अपने समर्थकों के साथ मनोहरथाना पहुंचे. ग्राम वासियों ने विधायक को जमकर खरी-खोटी सुनाई. ग्रामीणों ने कहा कि गांव में एक रुपये का विकास नहीं हुआ, इस पर विधायक ने कोरोना का हवाला देते हुए दलील दी कि सारा खर्च करोना में हो गया, लेकिन ग्रामीण लगातार विधायक के जनसंपर्क का विरोध करते रहे.

भाजपा विधायक को ग्रामीणों ने सुनाई खरी-खोटी

विधायक जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य चुनाव के लिए प्रचार करने के लिए गांव पहुंचे थे. जहां पर ग्रामीणों का विरोध का दंश झेलना पड़ा. वहीं ग्रामीणों ने विधायक को गाड़ी से नीचे तक नहीं उतरने दिया. ना ही गांव में घूमने दिया और ना ही जनसंपर्क करने दिया. ग्रामीणों ने विधायक को गाड़ी से नीचे उतरने से पहले ही गांव के बाहर का रास्ता दिखाने की ठान ली थी.

पढ़ें-नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल का जोधपुर दौरा... कहा- शहर का हेरिटेज लुक वापस लाना होगा

भाजपा विधायक गोविंद रानीपुरिया का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि चुनाव के दौरान पेयजल आपूर्ति, सड़क निर्माण जैसे कई वादे किए थे. इस पर उन्होंने वोट किया और विधायक बन गए तो एक भी वादा पूरा नहीं किया. इसके बावजूद फिर पंचायत चुनाव में वोट मांगने आ गए.

कांग्रेस के पूर्व विधायक झालावाड़ जिला अध्यक्ष कैलाश मीणा के वीडियो का वायरल

झालावाड़ जिले के अकलेरा पंचायत समिति के वार्ड संख्या 8 के कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष और पूर्व विधायक कैलाश मीणा की ओर से दिए गए भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पूर्व विधायक कहते नजर आ रहे हैं कि हम आपको कह रहे हैं कि कह दिया कि किसी का भी बना दो बोर्ड या किसी को भी बना दो नेता चलनी तो हमारी है! चाहे किसी की भी दारु पी लो, पैसे लो, आपके जमे जो करो, परंतु याद रहे और ध्यान रखना वोट सिर्फ कांग्रेस को ही देना. उसमें ज्यादा ध्यान एवं ज्ञान लगाने की जरूरत नहीं है, आप लोगों के पास 4 से 5 दिन हैं. किसी से भी दारू पियो, किसी से भी पैसा लो पार्टी करो, मौज मस्ती करो, लेकिन वोट कांग्रेस को ही देना है. यह याद रख लेना भूल मत जाना, वैसे भी आप नेता किसी भी पार्टी का बनाओ चल नहीं तो हमारी है. यह तो सबको पता है जाओगे कहां.

ABOUT THE AUTHOR

...view details