झालावाड़.एसीबी टीम ने झालावाड़ में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने पट्टा जारी करने की एवज में 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ ग्राम विकास अधिकारी को गिरफ्तार किया है.
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर मीणा ने बताया, 3 मार्च 2021 को मोगरा गांव निवासी नारायण सिंह ने परिवाद दिया था, जिसमें उसने बताया था कि ग्राम विकास अधिकारी गोविंद मेहर ने उसको और अन्य पांच ग्रामवासियों को 5 अक्टूबर 2020 को पट्टा जारी करने के लिए नोटिस दिए थे. इसके तहत उन्होंने सभी से 10-10 हजार की रिश्वत राशि के हिसाब से कुल 60 हजार रुपए की मांग की थी. ऐसे में वो 30 हजार रुपए पूर्व में ले चुका था और अब 30 हजार रुपए की और मांग कर रहा है. उसके बाद एसीबी ने सत्यापन करते हुए सोमवार को ट्रैप की कार्रवाई की.
यह भी पढ़ें:चित्तौड़गढ़ में एसीबी की कार्रवाई, 1000 रुपए रिश्वत लेते क्लर्क और उसका सहायक गिरफ्तार