राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: 25 ग्राम स्मैक के साथ दो गिरफ्तार, 1 नाबालिग डिटेन - Jhalawar Police

झालावाड़ की असनावर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 75,000 रुपए कीमत की अवैध 25 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार और एक नाबालिग को डिटेन किया है.

स्मैक जप्त  अवैध मादक पदार्थ  मादक पदार्थ की तस्करी  क्राइम इन झालावाड़  Crime in Jhalawar  Drug smuggling  Illegal drugs  Smacked  Jhalawar Police
झालावाड़ पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Feb 13, 2021, 1:41 PM IST

झालावाड़.पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. असनावर थाना पुलिस ने करीब 75,000 रुपए की कीमत की 25 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक बाल अपचारी को भी डिटेन करने में कामयाबी हासिल की है.

झालावाड़ पुलिस की कार्रवाई

झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ और इनके तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत असनावर थाना पुलिस के द्वारा नेशनल हाईवे नंबर- 52 पर डूंगर गांव की घाटी के पास नाकाबंदी करते हुए वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान अकलेरा की तरफ से आ रही एक मारुति स्विफ्ट कार पुलिस को देखकर रुक गई और कुछ देर बाद गाड़ी मोड़कर भागने का प्रयास किया.

यह भी पढ़ें:अवैध शराब के खिलाफ जयपुर ग्रामीण पुलिस का अभियान, एक महीने में 106 मामले दर्ज, 90 आरोपी गिरफ्तार

ऐसे में पुलिस ने गाड़ी का पीछा करते हुए पकड़ा तथा गाड़ी में मौजूद राहुल खान, साबिर खान तथा एक नाबालिग की तलाशी ली, जिसमें तीनों के पास से कुल 25 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. ऐसे में पुलिस ने स्मैक और स्मैक की तस्करी में प्रयुक्त की जा रही मारुति स्विफ्ट कार को जप्त कर लिया है. साथ ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि बरामद 25 ग्राम स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 75,000 हजार रुपए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details