राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में दो पक्षों में संघर्ष... विवाद सुलझाने गए कांस्टेबल पर तलवार से हमला

झालावाड़ के पिडावा थाना क्षेत्र के हरनावदा गजा में दो पक्षों में हो रहे विवाद को सुलझाने गए पुलिसकर्मियों पर एक पक्ष के लोगों ने तलवार व लाठी से हमला कर दिया. इस दौरान एक कांस्टेबल के हाथ में गहरी चोट आई है. जिसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.

झालावाड़ में दो पक्षों में संघर्ष.

By

Published : Jun 4, 2019, 1:22 PM IST

झालावाड़.दो पक्षों में हो रहे विवाद को सुलझाने गए पुलिसकर्मियों पर एक पक्ष के लोगों ने तलवार व लाठी से हमला कर दिया. इस दौरान एक पुलिस कर्मी घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमलावरों के ऊपर पुलिस ने राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.

झालावाड़ में दो पक्षों में संघर्ष.
झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि पिडावा थाने के हरनावदा गाजा गांव में दो पक्षों में लड़ाई हो गई थी. जिसमें एक पक्ष ने कोटडा चौकी पर आकर विवाद की सूचना दी थी. जिस पर कांस्टेबल राकेश कुमार व मेहरबान सिंह दोनों झगड़ा सुलझाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे थे. जहां पर वह दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश कर रहे थे. उसी दौरान एक पक्ष के श्यामलाल मेहर ने कांस्टेबल राकेश कुमार पर तलवार से हमला कर दिया. जिसके चलते कांस्टेबल के हाथ पर तलवार की गंभीर चोट आई है. इसी दौरान श्याम लाल के साथी गब्बा सौंधिया ने भी दूसरे कॉन्स्टेबल मेहरबान सिंह पर लाठी से वार कर दिया. जिसके चलते दोनों कांस्टेबल घायल हो गए. वहीं घटना के बाद दोनों हमलावर मौके से फरार हो गए.पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि दोनों कांस्टेबलों का उपचार चल रहा है. वहीं हमलावरों के पर राजकार्य में बाधा पहुंचाने व पुलिस पर हमला करने का मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी गई है, और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम रवाना कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details