राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ट्रक नहीं अबकी बार ट्रक चालक उतरे हैं सड़कों पर, जानिए क्या है वजह

परिवहन विभाग की ओर से जिले में संचालित ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ जबरदस्त पेनल्टी लगाई जा रही है. ऐसे में इसे लेकर अनेक ट्रक संचालकों ने शहर में रैली निकालते हुए प्रदर्शन किया है.

ट्रक संचालकों प्रदर्शन

By

Published : Mar 20, 2019, 3:05 PM IST

झालावाड़. परिवहन विभाग की ओर से जिले में संचालित ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ जबरदस्त पेनल्टी लगाई जा रही है. ऐसे में इसे लेकर अनेक ट्रक संचालकों ने शहर में रैली निकालते हुए प्रदर्शन किया है.बैनर और तख्तियां हाथों में लेकर ट्रक ऑपरेटर सड़कों पर उतर आए हैं. पेनल्टी का अंतर इतना है कि डेढ़ लाख के ट्रक पर 25 से 75 लाख तक की पेनल्टी लगाई जा रही है. ऐसे में इसके खिलाफ मालवा ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन की ओर से जिले के अनेक ट्रक संचालकों ने शहर में रैली निकाली है. साथ ही विभाग की ओर से लगाई पेनल्टीदो देखते हुए प्रदर्शन भी किया. ट्रक संचालकों ने रैली निकालते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

ज्ञापन में बताया गया है कि ट्रक व्यवसाय एक तरफा निर्णय की वजह से बर्बादी की कगार पर है. अगर ट्रकों का संचालन तुरंत शुरू नहीं हुआ तो स्थिति और भी ज्यादा बिगड़ सकती है. ट्रकों का संचालन रुक जाने से खनन विभाग में कोटा स्टोन के उद्योग पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. ऐसे में मांगे नहीं माने जाने पर उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो सभी ट्रक ऑपरेटर अपने-अपने वाहनों की चाबी जिला परिवहन अधिकारी को सौंप देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details