राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: सिविल लाइन में स्थित पीआरओ के क्वार्टर पर हाथ साफ किए चोर, उड़ाए सोने-चांदी के आभूषण व नकदी

झालावाड़ के सिविल लाइन में सूचना व जनसंपर्क अधिकारी के क्वार्टर का ताला तोड़ते हुए चोर सोने चांदी के आभूषण और नगदी उड़ा ले गए. पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

झालावाड़ न्यूज, राजस्थान न्यूज, jhalawar news, rajasthan news
पीआरओ के क्वार्टर पर चोरों ने किया हाथ साफ, उड़ाए सोने चांदी के आभूषण और नगदी

By

Published : Mar 15, 2020, 4:00 AM IST

झालावाड़. जिले के सिविल लाइन में सूचना व जनसंपर्क अधिकारी के क्वार्टर का ताला तोड़ते हुए चोर सोने चांदी के आभूषण और नगदी उड़ा ले गए. शहर के मिनी सचिवालय के समीप स्थित सबसे सुरक्षित माने जाने वाली प्रशासनिक अधिकारियों की कॉलोनी सिविल लाइन में सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी हेमंत सिंह के क्वार्टर पर चोरों ने हाथ साफ कर फरार हो गए.

पीआरओ के क्वार्टर पर चोरों ने किया हाथ साफ, उड़ाए सोने चांदी के आभूषण और नगदी

बता दें कि इस कॉलोनी में कई न्यायिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस विभाग के अधिकारी निवास करते है. साथ ही महत्वपूर्ण बात यह है कि कॉलोनी की पिछली दीवार मिनी सचिवालय व न्यायालय परिसर से सिटी हुई है. उसके बावजूद सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली कॉलोनी में चोरों ने हाथ साफ कर दिया.

पढ़ें:झालावाड़: हत्या के आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर, परिजन ने उच्च अधिकारियों से लगाई गुहार

कोतवाली थाने के सीआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि, फोन के जरिये उनको चोरी की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पर उनको क्वाटर में का मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला. वहीं अंदर की अलमारी में सामान बिखरा हुआ मिला. पुलिस ने बताया कि, चोर अलमारी में रखे हुए सोने चांदी के आभूषण व नकदी चोरी करके ले गए.

वहीं आर्टिफिशियल ज्वैलरी व अन्य सामान को बिखेर दिया. पुलिस ने बताया कि मौका मुआयना करते हुए मामले की छानबीन की जा रही है और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी हेमंत सिंह अपने परिवार सहित होली मनाने जयपुर गए हुए थे. जिसके बाद से चोरों ने मकान में हाथ साफ किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details