राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छात्र संघ चुनाव 2019: झालावाड़ में पुलिस ने एबीवीपी और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर किया लाठीचार्ज

झालावाड़ के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनावों के तहत हो रहे मतदान के दौरान नारेबाजी के चलते गहमागहमी इतनी बढ़ गयी कि पुलिस ने एबीवीपी और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया.

Lathi charge in student union, election, Jhalawar News, झालावाड़ न्यूज

By

Published : Aug 27, 2019, 6:33 PM IST

झालावाड़. जिले के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के दौरान माहौल पूरी तरह से गरमाया हुआ है. जहां छात्र संगठन महीनों से मेहनत कर रहे हैं. वहीं, अब उनके साथ दोनों बड़े राजनीतिक दल भी मैदान में उतर आए हैं.

छात्रसंघ चुनाव में हुई लाठीचार्ज

ऐसे में महाविद्यालय परिसर के बिल्कुल सामने एबीवीपी और बीजेपी कार्यकर्ताओं की नारेबाजी के चलते गहमागहमी इतनी ज्यादा बढ़ गई कि पुलिस को एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करना पड़ गया. इस दौरान स्पेशल टास्क फोर्स व पुलिस ने एबीवीपी और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करते हुए उनको हाईवे से खदेड़ा. इसको लेकर जहां बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रशासन हमारे साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार कर रहा है.

पढ़ेंःछात्र संघ चुनाव 2019: ABVP जिला संयोजक की आंख में लगी चोट, कार्यकर्ताओं ने जाम किया हाई-वे

क्योंकि एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को तो मुख्य दरवाजे के पास में जगह दी है. जबकि हमें दरवाजे से बहुत दूर जगह दी गई है और जब हम ने विरोध किया तो हमारे ऊपर लाठीचार्ज कर दिया गया. वही प्रशासन का कहना है कि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए इनको यहां से सिर्फ दूर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details