झालावाड़.जिले में बारिश आसमानी आफत के रूप में बरसी है. जिसके चलते पूरा जिला बाढ़ की चपेट में आ गया है. दर्जनों गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट चुका है. ग्रामीणों के खेत खलिहान और घर पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं. पानी का कहर इतना ज्यादा है कि झालावाड़ शहर पानी की आगोश में समाता जा रहा है.
झालावाड़ शहर के खंड्या तालाब में बारिश के पानी की जबरदस्त आवक के चलते पानी सड़कों पर आ गया है. ऐसे में हर तरफ जिले में पानी ही पानी नजर आ रहा है. जिले में बारिश की स्थिति को लेकर बात करें तो जहां पिछले वर्ष 15 सितंबर तक 902 एमएम बारिश हुई थी. वहीं इस सीजन में बारिश का आंकड़ा1542 एमएम तक पहुंच चुका है.
वहीं जिले के डग क्षेत्र में अब तक सबसे ज्यादा 2784 एमएम दर्ज की गई है जबकि पिछले 24 घंटों में 195 एमएम बारिश हो चुकी है. वहीं गंगधार क्षेत्र में अब तक 1819 एमएम बारिश हुई है, जबकि पिछले 24 घंटों में 224 एमएम बारिश हुई है. वहीं पिछले 24 घण्टों में झालावाड़ शहर में 46, झालरापाटन में 44, असनावर में 15, बकानी में 36, पिड़ावा में 83, पच पहाड़ में 84, अकलेरा में 109, मनोहर थाना में 35, खानपुर में 14, सुनेल में 55 एमएम बारिश देखने को मिली है.