झालावाड़.जिले के अकलेरा थाना पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस दौरान तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया. बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई गई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी अवैध मादक पदार्थ को एक थैली में छुपा कर शातिर तरीके से ले जा रहा था. नाकाबंदी के दौरान आरोपी को संदिग्ध मानते हुए जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एक थैली में बरामद हुई, जिसे उसने अपने कपड़ों में छुपा रखा था.
मामले की जानकारी देते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी रोकथाम के लिए जिले भर में अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत पुलिस को मिले इनपुट के आधार पर अकलेरा डीएसपी राजेंद्र रावत के सुपरविजन में थाना अधिकारी लक्ष्मीचंद्र वर्मा द्वारा बरेडी घाटी एनएच 52 पर नाकेबंदी की गई थी. इस दौरान एक बाइक सवार संदिग्ध को रोककर जब उसकी तलाशी ली, तो उसके पास एक थैली में छुपा कर रखी 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद हुआ.