राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

त्रिकोणीय मुकाबला जीतकर श्याम सुंदर गुप्ता बने झालावाड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष - ETV Bharat Rajasthan News

झालावाड़ के मिनी सचिवालय स्थित जिला न्यायालय मे हुए अभिभाषक परिषद् के चुनाव में अध्यक्ष पद पर श्याम सुंदर गुप्ता ने बाजी मारी है. न्यायालय परिसर में शुक्रवार देर शाम तक चली मतगणना के बाद श्याम सुंदर गुप्ता को 32 मतों से विजय घोषित किया गया.

श्याम सुंदर गुप्ता ने मारी बाजी
श्याम सुंदर गुप्ता ने मारी बाजी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 9, 2023, 3:32 PM IST

झालावाड़. जिले के मिनी सचिवालय स्थित जिला न्यायालय मे हुए अभिभाषक परिषद् के चुनाव में अध्यक्ष पद पर श्याम सुंदर गुप्ता ने जीत का परचम लहराया है. न्यायालय परिसर में शुक्रवार देर शाम तक चली मतगणना के बाद श्याम सुंदर गुप्ता को 32 मतों से विजय घोषित किया गया.

बार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी लोकेंद्र राजावत ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार इस बार प्रदेश की सभी अदालत में बार एसोसिएशन के चुनाव एक साथ हो रहे हैं. झालावाड़ बार एसोसिएशन में अध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट श्याम सुंदर गुप्ता का मुकाबला अमितोष आचार्य तथा शैलेन्द्र पोसवाल से था. अध्यक्ष पद के लिए हुए इस त्रिकोणीय मुकाबले में श्याम सुंदर गुप्ता ने बाजी मार है.

पढ़ें:निर्विरोध हुए दी बार एसोसिएशन चाकसू के चुनाव, एनएल शर्मा तीसरी बार बने अध्यक्ष

श्याम सुंदर गुप्ता बने अध्यक्ष: न्यायालय परिसर में शुक्रवार दोपहर 11:00 से 5:00 के बीच हुए मतदान के बाद शाम 6:00 से मतगणना शुरू की गई थी. उन्होंने बताया कि मतगणना के बाद श्याम सुंदर गुप्ता को 127 वोत प्राप्त हुए वहीं प्रतिद्वंदी अमितोष आचार्य को 95 तथा शैलेन्द्र पोसवाल को 35 वोट से संतोष करना पड़ा.चुनाव अधिकारी ने बताया कि बार एसोसिएशन के महासचिव पद पर देशराज सिंह तथा उपाध्यक्ष पद पर बीसी दांगी को विजय घोषित किया गया है. उपाध्यक्ष पद पर हुए त्रिकोणीय मुकाबले में बीसी दागी को 110 मत प्राप्त हुए. वहीं प्रतिद्वंद्वी कुलदीप गुर्जर को 94 और सुरेंद्र सिंह पवार को 53 मत मिल सके जिसके बाद बीसी दागी को 16 मतों से विजय घोषित किया गया.

पढ़ें:एडवोकेट एसोसिएशन में बड़ा उलट फेर! 14 बार के अध्यक्ष जोशी हारे, 513 मतों से ठोलिया जीते

इधर महासचिव पद पर हुए मुकाबले में देशराज सिंह ने शबाना खान को 64 वोट से हराया. देशराज सिंह को 162 वोट मिले तथा शबाना खान को 98 वोट मिल पाए. क्रीडा सचिव के पद पर गिरिराज नागर, पुस्तकालय सचिव के पद पर तनवीर आलम, कार्यकारिणी सदस्य के लिए गोरव मोमिया एव पायल बैरवा को निर्वाचित घोषित किया गया है.सहायक चुनाव अधिकारी दीपेश भार्गव ने बताया कि चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष व सुव्यवस्था के साथ संपन्न हुए. चुनाव प्रक्रिया में 267 अधिवक्ताओं ने अपने मतों का प्रयोग करते हुए मतदान किया. मतदान होने से पूर्व में ही कई पदों पर निर्विरोध प्रत्याशी चुने जा चुके हैं. वही जीत के बाद बने नए अध्यक्ष श्याम सुंदर गुप्ता ने बताया कि उनकी इच्छा अधिवक्ताओं के हितों में कार्य करने की रहेगी, वे अधिवक्ताओ को होने वाली हर समस्या को दूर करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने अपनी जीत का श्रेय सभी अधिवक्ताओं को दिया और सबको साथ लेकर चलने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details