राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ के दुर्गपुरा में शव मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस - जांच में जुटी पुलिस

झालावाड़ के दुर्गपुरा में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई, जिस पर कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. जिसका पोस्टमार्टम करके मामले की जांच की जाएगी.

dead body found in jhalawar
झालावाड़ के दुर्गपुरा में शव मिलने से फैली सनसनी

By

Published : Oct 12, 2021, 4:10 PM IST

झालावाड़. जिला मुख्यालय के समीपवर्ती दुर्गपुरा निवासी मृतक के परिजनों ने बताया कि विजय वाल्मीकि मजदूरी का काम करता है और रोज शाम को घूमने जाता था. ऐसे में कल सोमवार रात्रि को भी वह घर पर बिना बताए ही निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा था.

ऐसे में आज मंगवार सुबह एक चबूतरे पर उसको लेटा हुआ देखा गया. जिस पर उसके परिजनों ने उसे जाकर देखा तो वो उसकी मौत हो चुकी थी. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. परिजनों का कहना है कि विजय की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, लेकिन उसके हाथ, कंधे और गले में चोट के निशान हैं.

पढ़ें :बाड़मेर में खाकी हुई शर्मसार, बदनीयती से दलित महिला के घर घुसा कांस्टेबल... परिजनों ने की जमकर धुनाई... मारपीट का वीडियो वायरल

वहीं, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है. जहां पर पोस्टमार्टम करके शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details