राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: पुलिस की गिरफ्त में रेंज स्तरीय टॉप 10 बदमाश, अवैध शराब फैक्ट्री के मामले में था फरार - अपराधी बने सिंह गिरफ्तार

झालावाड़ के सुनेल थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री के मामले में फरार चल रहे आरोपी और रेंज स्तरीय टॉप 10 अपराधी बने सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

Jhalawar news, झालावाड़ में अवैध शराब, rajasthan news, रायपुर थाना क्षेत्र , सुनेल थाना पुलिस , झालावाड़ में शराब फैक्ट्री
अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Mar 27, 2020, 4:57 PM IST

झालावाड़.जिले की सुनेल पुलिस ने रेंज स्तरीय टॉप 10 और शराब मामले में कई महीनों से फरार चल रहे आरोपी को वाहन के साथ गिरफ्तार किया है. जिसको लेकर शुक्रवार को पुलिस थाना सुनेल में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस उप अधीक्षक पिड़ावा धन्ना राम जाट ने विस्तृत जानकारी दी.

रेंज स्तरीय टॉप 10 अपराधी गिरफ्तार

पुलिस उप अधीक्षक जाट ने बताया कि मुखबिर की सूचना के अनुसार फरार आरोपी अपनी गाड़ी से हेमड़ा से बोरखेड़ी मार्ग पर जा रहा था. उसी समय आरोपी बने सिंह को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त किया गया. गौरतलब है कि शराब फैक्ट्री का मालिक बने सिंह रेंज स्तरीय टॉप 10 अपराधी है. जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से 3 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ है.

पढ़ेंःचिकित्सा मंत्री रघु शर्मा की Etv Bharat के जरिए अपील, कहा- जन सहयोग से ही हारेगा Corona

बता दें कि हाल ही जिला स्पेशल टीम ने रायपुर थाना क्षेत्र के औसाव में अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में शराब जब्त की थी. इस दौरान मुख्य आरोपी बने सिंह मौके से फरार हो गया था, जिसको अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इसके ऊपर कई आपराधिक धाराओं में मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details