राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ चिकित्सालय मामले में गहलोत सरकार को बदनाम ना करे बीजेपी : प्रमोद शर्मा

बारां-झालावाड़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे प्रमोद शर्मा ने विपक्ष पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि मीडिया के माध्यम से झालावाड़ चिकित्सालय के विषय में सरकार को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है.

प्रमोद शर्मा, कांग्रेस पदाधिकारी

By

Published : Jun 23, 2019, 10:05 PM IST

झालावाड़.चिकित्सा विभाग में रिक्त पदों को लेकर बीजेपी गहलोत सरकार पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगा रही है. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे प्रमोद शर्मा ने झालावाड़ चिकित्सालय के संबंध में भाजपा की ओर से सरकार को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है.

मीडिया से बात करते हुए रविवार को प्रमोद शर्मा ने कहा कि झालावाड़ जिले में यह रिक्त पद वसुंधरा राजे के कार्यकाल से ही है, जबकि वर्तमान सरकार ने तो इस दिशा में पहल करते हुए 26 जून को साक्षात्कार के माध्यम से रिक्त पदों को भरने की दिशा में कदम उठाया है. बारां लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे प्रमोद शर्मा ने विपक्ष पर आरोप लगाया है. मीडिया के माध्यम से झालावाड़ चिकित्सालय के विषय में सरकार को बदनाम कर रही है.

गहलोत सरकार को झालावाड़ चिकित्सालय मामले में बीजेपी बदनाम ना करे: प्रमोद शर्मा

प्रमोद शर्मा ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बीजेपी मीडिया द्वारा आरोप लगा रही है कि झालावाड़ हॉस्पिटल में डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं करके कांग्रेस झालावाड़ के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, लेकिन संपूर्ण झालावाड़ जिले में चिकित्सकों के कुल 199 पड़ स्वीकृत है लेकिन वर्तमान में 87 चिकित्सक कार्यरत हैं और 112 पड़ रिक्त है जो आज से नहीं बल्कि 2013 से है जब वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री थी. शर्मा ने कहा कि वर्तमान सरकार ने तो इस दिशा में सकारात्मक पहल करते हुए झालावाड़ में एक कमेटी घटित की है, जिसके माध्यम से 26 जून को रिक्त पदों की सूची मांगकर कर साक्षात्कार करवाया जाएगा.

शर्मा ने वसुंधरा राजे पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने खुद के स्वार्थ देखते हुए मेडिकल रिलीफ सोसायटी के माध्यम से झालावाड़ में मेडिकल कॉलेज की स्थापना करवाई. जिसमें उनका उद्देश्य अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने का था. उन्होंने ऊंची तनख्वाह पर अपने कार्यकाल में उदयपुर, जयपुर, कोटा व अजमेर के डॉक्टर्स को हायर किया और अन्य डॉक्टरों की नियुक्ति में भी भ्रष्टाचार किया जिसकी जांच चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details