राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: गरबा कार्यक्रम में DJ बंद कराने पहुंचे पुलिसकर्मी के साथ मारपीट, 10 गिरफ्तार

झालावाड़ में नवरात्रि के दौरान देर रात गरबा कार्यक्रम में DJ बंद करवाने गए पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. आरोप है कि मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी के साथ गरबा मण्डल के सदस्यों ने मारपीट की. पुलिस ने मारपीट के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Policemen assaulted IN Jhalawar, गरबा कार्यक्रम में पुलिसकर्मी के साथ मारपीट

By

Published : Oct 6, 2019, 6:49 PM IST

झालावाड़.जिला कोतवाली थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है. मामले को लेकर कोतवाली थानेदार मुरलीधर नागर ने बताया कि झालावाड़ शहर की खंडिया कॉलोनी में गरबा का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. वहां पर पुलिस की तरफ से हेड कांस्टेबल रामेश्वर सिंह की ड्यूटी लगाई गई थी. कॉलोनी में गरबा पूरा हो जाने के बाद भी गरबा मण्डल के लोगों के द्वारा डीजे बजाया जा रहा था.

DJ बंद कराने पहुंचे पुलिसकर्मी के साथ मारपीट.

थानेदार ने बताया कि देर रात होने की वजह से हेड कांस्टेबल ने DJ को बंद करवाना चाहा. गरबा मण्डल के सदस्यों ने डीजे बन्द करने से मना कर दिया और बहस करने लगे. कांस्टेबल ने उनको समझाने की कोशिश की, लेकिन गरबा मंडल के लोग नहीं माने. इस बीच कुछ लोगों ने पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए और मारपीट की.

ये भी पढ़ें: मंदी के बीच मोदी के मंत्री शेखावत का बयान, दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था भारत की है

आरोपी यही नहीं रुके मारपीट करने के बाद उन्होंने कांस्टेबल की बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मामले में पुलिस ने गरबा मंडल के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details