मनोहरथाना (झालावाड़).कामखेड़ा थाना क्षेत्र के नेवज नदी पर कामखेड़ा पुलिस ने बजरी और मिट्टी खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की. पुलिस ने 4 टन बजरी सहित एक ट्रोला, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली, तीन डंपर और एक जेसीबी मशीन जब्त की है. दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
कामखेड़ा थाना प्रभारी प्रेम बिहारी नागर ने बताया कि झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू के निर्देश पर खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है. सुप्रीम कोर्ट की ओर से नदियों में बजरी और मिट्टी अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है. इसके बावजूद भी खनन माफिया धड़ल्ले से बिना रोकटोक मिट्टी और बजरी का परिवहन कर रहे हैं.