झालावाड़.वर्तमान में पर्यावरण असंतुलन का सबसे बड़ा कारण ग्लोबल वार्मिंग है. इस कारण तापमान लगातार बढ़ रहा है और मानव जीवन खतरे में पड़ता जा रहा है. ऐसे में पर्यावरण संरक्षण को लेकर पूरा विश्व चिंतित है. स्वच्छ पर्यावरण जीवन के लिए कितना महत्वपूर्ण है इसका एहसास लोगों को कोरोना काल में बखूबी हो गया है. पौधरोपण को लेकर सरकार भी लोगों से अपील कर रही है. लेकिन जिले का वन विभाग इसे लेकर कितना गंभीर है यह इस बात से ही लगाया जा सकता है कि इस बार विभाग ने निर्धारित लक्ष्य से भी कम पौधे लगाए हैं.
झालावाड़ में वन विभाग इस बार निर्धारित लक्ष्य को भी पूरा नहीं कर सका है. विभाग ने इस बार करीब एक लाख पौधे कम लगाए हैं. अब इसे वन विभाग की लापरवाही कहें या कोरोना का खौफ कि स्वयं सेवी संस्थाओं ने भी विभाग से पौधरोपण के लिए पौधे नहीं लिए. पौधरोपण के लिए विभाग की ओर से कोई प्लानिंग भी नहीं की गई जिससे पौधरोपण अभियान ढीला पड़ गया.
यह भी पढ़ें:Special: इस दिवाली गोबर से बने इकोफ्रेंडली दीये करेंगे घरों को रोशन, जानें 'आस लैंप' की खूबियां
झालावाड़ वन विभाग ने इस साल 5 लाख 99 हजार पौधे रोपने का लक्ष्य तय किया था लेकिन वन विभाग लक्ष्य से करीब एक लाख कम पौधे लगा पाया है. झालावाड़ वन विभाग ने इस साल 5 लाख 4 हजार पौधे ही रोपे हैं. वहीं पिछले साल भी वन विभाग अपने 5 लाख 10 हजार पौधे रोपने का लक्ष्य पूरा नहीं कर पाया था. ऐसे में ये आंकडे़ पौधरोपण को लेकर वन विभाग की लापरवाही की पोल भी खोल रहे हैं.