राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: अवैध हथियारों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, एक देशी कट्टा और 4 जिंदा कारतूस बरामद

झालावाड़ की पगारिया थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस को आरोपी के पास एक देशी कट्टा और 4 जिंदा कारतूस मिले हैं, जिनको जब्त करते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

jhalawar news, illegal weapon in jhalawar
अवैध हथियारों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 17, 2020, 6:09 PM IST

झालावाड़. जिले की पगारिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गश्त के दौरान डग भवानीमंडी मार्ग पर गुराडिया कला के पास से एक आरोपी को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक देशी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस बरामद की हैं.

अवैध हथियारों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

पगारिया पुलिस ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिंधु के निर्देशानुसार जिले में चल रहे अवैध हथियारों की रोकथाम के चलते की जा रही है. इसी के तहत पगारिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुराडिया कला गांव के समीप पानी की टंकी के पास से बंजारों का खेड़ा निवासी गोपाल सिंह की तलाशी ली, जिस पर उसके पास एक देशी कट्टा व 4 जिंदा कारतूस बरामद मिले. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर 3/25 आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

पढ़ें-कोटा: रामगंजमंडी में अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

वहीं थाना अधिकारी रामप्रसाद सहरिया ने बताया कि उन्हें मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि गुराडिया कला गांव के समीप पानी की टंकी के पास बंजारों का खेड़ा गांव निवासी गोपाल सिंह अवैध हथियार रखता है. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और अवैध हथियार जब्त कर लिए. फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में और भी खुलासा होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details