झालावाड़. जिले में 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत कलेक्ट्री कार्यालय के कार्मिकों को, एसपी ऑफिस के कार्मिकों और जवानों को व होमगार्ड्स को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई.4 से 10 फरवरी तक पूरे देश में 31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. जिसमें अनेक सरकारी विभागों के द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत दिलाई गई शपथ ऐसे में 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत झालावाड़ के अतिरिक्त जिला कलेक्टर दाताराम ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के कार्मिकों को और अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने पुलिस विभाग के कार्मिकों व जवानों को मिनी सचिवालय में यातायात के नियमों का पालन करने और दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने की शपथ दिलाई.
यह भी पढ़ें: जयपुर को मिला विश्व विरासत का प्रमाण पत्र, अल्बर्ट हॉल पर दिखे राजस्थानी विरासत के रंग
वहीं सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र झालावाड़ द्वारा बुधवार को पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड में एक समारोह आयोजित किया गय. इस अवसर पर होमगार्ड्स के प्लाटून कमाण्डर शंकरलाल ने समस्त स्थाई स्टाफ और स्वयं सेवकों को राइट टू वे का पालन करने, पैदल यात्रियों, साईकिल सवार और स्कूली बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखने हेतु शपथ ग्रहण करवाई.
बता दें कि 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत झालावाड़ में हफ्ते भर तक सड़क सुरक्षा से संबंधित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन कार्यक्रमों के माध्यम से आम जनता को यातायात नियमों के पालन करने को लेकर जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा.