झालावाड़.जिले में बुधवार को केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ बारां सांसद दुष्यंत सिंह के कार्यालय के बाहर एनएसयूआई ने हल्ला बोल प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कृषि बिल वापस लेने की मांग की, साथ ही ज्ञापन भी सौंपा. एनएसयूआई का कहना है कि केंद्र सरकार की ओर से कृषि को लेकर तीन कानून पारित किए गए हैं.
जिसके बाद से देशभर में विरोध किया जा रहा है. इसको लेकर पंजाब व हरियाणा के किसान बीते एक हफ्ते से सड़कों पर हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं. उसके बावजूद केंद्र सरकार कृषि कानूनों में संशोधन करने को तैयार नहीं है. ऐसे में अब अन्नदाताओं के समर्थन में एनएसयूआई भी आ गई है और उनकी ओर से कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रही है.
पढ़ें:किरण माहेश्वरी का जाना भीलवाड़ा भाजपा के लिए बड़ी क्षति: भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली
इसी को लेकर बुधवार को झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह के कोटा रोड पर स्थित कार्यालय का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया गया है. इसके सात ही नारेबाजी करते हुए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की गई है. इस दौरान एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने बीजेपी के जिला अध्यक्ष संजय जैन को ज्ञापन सौंपते हुए कृषि कानूनों को लेकर विरोध भी जताया.