झालावाड़.जिले में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में रोज बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. ऐसे में बुधवार को 547 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा 9 मरीजों की मौत भी हो गई है, जिससे जिले में संक्रमतों की कुल संख्या 12283 पर पहुंच गई है. इनमें से 7132 रिकवर भी हुए हैं. ऐसे मे एक्टिव केस 5055 हो गए हैं. वहीं, जिले में मृतकों की संख्या 96 पर पहुंच गई है.
पढ़ें:अलवर में तेजी से बढ़ा मौत का आंकड़ा, लंबे समय से बंद गैस शव दाह गृह शुरू
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ साजिद खान ने बताया कि पहले चरण में सीएमएचओ ऑफिस से भेजे गए 257 में से 61 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई और कॉविड ओपीडी से भेजे गए 10 में से 4 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई. वहीं, दूसरे चरण में सीएमएचओ ऑफिस से भेजे गए 1080 में से 372 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है और कॉविड ओपीडी से भेजे गए 246 में से 110 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. ऐसे में मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए भेजे गए कुल 1593 सैंपलों में से 547 की रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई है. नए संक्रमित लोगों में झालावाड़, कोटा, बारां और मध्य प्रदेश के लोग भी शामिल हैं.
पढ़ें:उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा रद्द
वहीं, कोविड वार्ड में भर्ती 9 लोगों ने इलाज के बाद दम तोड़ दिया. इनमें बकानी निवासी 66 वर्षीय बुजुर्ग, रामगंज मंडी निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग, भवानी मंडी निवासी 37 वर्षीय व्यक्ति, दिवलखेड़ा निवासी 55 वर्षीय महिला, भवानीमंडी निवासी 35 वर्षीय व्यक्ति, झालरा पाटन निवासी 27 वर्षीय महिला, बकानी निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति, बारां निवासी 47 वर्षीय व्यक्ति और दादियाखेड़ी निवासी 50 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना के चलते मौत हो गई है.