अकलेरा(झालावाड़). कामखेड़ा थाना क्षेत्र में रात के अंधेरे में एक महिला और उसकी बेटी बिना मुंडेर के कुएं में गिर गयी. जिसके चलते उनकी मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि कोटा निवासी साहिब नाम की महिला गुरुवार रात कामखेड़ा थाना के बांसखेड़ी गांव में अपनी बुआ के घर पर आई हुई थी. बस से उतरने के बाद महिला खेत से पगडंडी के सहारे बुआ के घर आ रही थी तभी रात के अंधेरे में खेत में स्थित बिना मुंडेर के कुएं में दोनों मां बेटी अंधेरा होने की वजह से गिर गयी.
कुएं में गिरने से मां-बेटी की मौत
एक महिला और उसकी बेटी रात में अंधेरा की वजह से बिना मुंडेर के कुएं में गिर गए. जांच में सामने आया कि महिला कोटा निवासी थी और यहां अपनी बुआ के घर जा रही थी.
बिना मुंडेर के कुएं में गिरने से मां-बेटी की मौत
रात भर कुएं में पड़े रहने के बाद सुबह उनकी बुआ खेत में आयी तो उन्होंने कुएं में महिला और बालिका को पड़े हुए देखा तो उन्होंने हल्ला मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने एक दूसरे की मदद से महिला और बालिका को निकाला लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर मौका मुआयना किया है और शव को अपने कब्जे में लिया.