राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: बदमाशों ने शिक्षक के घर में घुसकर की तोड़फोड़, फायरिंग कर फैलाई दहशत - demolition in government teacher house

झालावाड़ में शुक्रवार को कुछ बदमाशों ने एक सरकारी टीचर के घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और फायरिंग कर दहशत फैलाई. इतना सब करने के बाद बदमाश बेखौफ होकर फरार हो गए. फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

झालावाड़ में क्राइम  झालरापाटन थाना क्षेत्र  सरकारी शिक्षक के घर में तोड़फोड़  झालावाड़ में फायरिंग  बदमाशों ने की फायरिंग  jhalawar news  crime news  crime in jhalawar  miscreants firing  firing in jhalawar  jhalrapatan police station area
टीचर के घर में हुई फायरिंग

By

Published : Aug 7, 2020, 6:31 PM IST

झालावाड़.झालरापाटन थाना क्षेत्र की शांति विहार कॉलोनी में कुछ बदमाशों ने घर में घुसकर फायरिंग की और वहां मौजूद कार में जमकर तोड़फोड़ भी की. इस घटना को देखकर परिवार के सदस्यों में दहशत व्यापत हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचते हुए मुआयना किया और रायबहादुर व उसके चार साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

टीचर के घर में फायरिंग

झालरापाटन थानाधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शांति विहार कॉलोनी में सरकारी अध्यापक सीताराम गौड़ के घर में घुसकर राड़ी के बालाजी मंदिर निवासी रायबहादुर और उसके कुछ साथियों ने फायरिंग की है. साथ ही घर में खड़ी कार में तोड़फोड़ भी की. ऐसे में पुलिस ने मौके पर पहुंचते हुए मुआयना किया. जहां पर 12 बोर की बंदूक से फायर की गई गोली का छर्रा पड़ा हुआ मिला. साथ ही कार में तोड़फोड़ भी की गई थी.

यह भी पढ़ेंःसोशल मीडिया पर कमेंट को लेकर फायरिंग, 2 लोगों को लगी गोली

पुलिस के मुताबिक सीताराम गौड़ की खंड्या कॉलोनी में प्लॉट है, जिसको खाली करवाने के लिए बदमाशों ने फायरिंग की और धमकी भी दी. फिलहाल, पुलिस ने फायरिंग और तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और टीम बनाकर बदमाशों की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details