राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: पुलिस ने तम्बाकू नियंत्रण कानून के तहत 544 चालान काटकर वसूला 63600 रुपये का जुर्माना - राजस्थान न्यूज़

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर झालावाड़ पुलिस ने तम्बाकू नियंत्रण कानून सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान कर रहे 544 लोगों का चालान काटकर 63600 रुपये का जुर्माना वसूला. बता दें कि झालावाड़ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पूरे जिले में सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया है.

Jhalawar Police Action, झालावाड़ न्यूज़
झालावाड़ पुलिस ने तम्बाकू नियंत्रण कानून के तहत की कार्रवाई

By

Published : Jun 1, 2021, 2:35 PM IST

Updated : Jun 1, 2021, 4:01 PM IST

झालावाड़. झालावाड़ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पूरे जिले में तम्बाकू नियंत्रण कानून के तहत सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया है. इस दौरान विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के मौके पर झालावाड़ पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान कर रहे 544 लोगों का चालान काटा और 63600 रुपये का जुर्माना वसूला गया.

झालावाड़ वृत्त में 134 चालान और 22500 जुर्माना, अकलेरा वृत्त में 79 चालान और 7900 जुर्माना, मनोहरथाना वृत्त में 75 चालान और 10200 जुर्माना, खानपुर वृत्त में 83 चालान और 10000 जुर्माना, वृत्त भवानीमंडी में 68 चालान तथा 4450 जुर्माना, वृत्त पिडावा में 61 चालान तथा 4850 जुर्माना, गंगधार में वृत्त 63 चालान और 1700 जुर्माना वसूला.

पढ़ें:Bharatpur : टल्लड की हत्या का आरोपी शार्प शूटर छविराम गिरफ्तार, 2 माह पहले कोलीपुरा के जंगल में की थी हत्या

झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग तम्बाकू का किसी ना किसी रूप में प्रयोग कर रहे हैं. सिगरेट, गुटखा, बीड़ी, तंबाकू इत्यादि कई रूपों में वो अपने शरीर में इस जहर को घोल रहे हैं. विश्व की आबादी का एक बड़ा हिस्सा तंबाकू की गिरफ्त में आ गया है. लोग जाने-अनजाने में खुद ही अपनी मौत को न्यौता दे रहे हैं. तम्बाकू से होने वाले नुकसान के प्रति लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है. इसका उद्देश्य लोगों को तम्बाकू से दूर कर उन्हें फिर से नई जिंदगी देना है.

पढ़ें:भरतपुर डॉक्टर दंपती हत्याकांड के एक मुख्य आरोपी महेश ने करौली में किया सरेंडर, अनुज गुर्जर की तलाश जारी

जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि तंबाकू में अत्यधिक नशे की आदत डालने वाला निकोटीन नामक पदार्थ होता है. निकोटीन कुछ समय के लिए बेहतर महसूस कराता है, लेकिन इसका लंबे समय तक उपयोग हृदय, फेफड़े और पेट के साथ-साथ आपके तंत्रिका तंत्र को भी प्रभावित करता हैं. एक अवधि के बाद व्यक्ति का शरीर शारीरिक और भावनात्मक स्तर पर निकोटीन का आदी हो जाता है और अंत में व्यक्ति गंभीर स्वास्थ्यगत समस्याओं से पीड़ित हो जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार इस समय समूचे विश्व में प्रतिवर्ष 50 लाख से अधिक व्यक्ति धूम्रपान के सेवन के कारण अपनी जान से हाथ धो रहे हैं.

Last Updated : Jun 1, 2021, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details