राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ः निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से 3 मजदूर दबे, गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती

झालावाड़ शहर के कोटा रोड पर एक निर्माणाधीन मकान की छत ढहने से मजदूर दब गए. जिनमें से तीन मजदूरों को गंभीर अवस्था में झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

3 workers buried due to roof collapse of house under construction, jhalawar news, झालावाड़ न्यूज
निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से 3 मजदूर दबे

By

Published : Dec 3, 2019, 8:02 PM IST

झालावाड़. शहर के कोटा रोड पर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप एक निर्माणाधीन मकान की छत गिर गई. जिसके चलते वहां काम कर रहे मजदूर दब गए, जिनमें से तीन मजदूरों को गंभीरावस्था में झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से 3 मजदूर दबे

बता दें कि छत गिरने की सूचना पर पुलिस और जिला प्रशासन भी मौके पर पहुंचा गया है और उनके द्वारा मलबा हटाया जा रहा है, फिलहाल तीनों घायलों को चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि मकान का निर्माण घटिया सामग्री के द्वारा किया जा रहा था तथा छत में कमजोर बल्लिया इस्तेमाल की जा रही थी. जिसके चलते वह टूट गई जिसमें वहां काम कर रहे मजदूर दब गए.

पढ़ेंःझालावाड़ में पढ़ाई की जिद के आगे मौत के खौफ को भी दरकिनार कर रहे स्कूली बच्चे

वहीं झालावाड़ नगर परिषद के उप सभापति मोहम्मद शफीक खान का कहना है कि छत ढहने के मामले में ठेकेदार के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज करवाई जाएगी और घटना में घायल हुए मरीजों के उचित इलाज और मुआवजे की व्यवस्था भी करवाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details