झालावाड़.बकानी थाना क्षेत्र में 26 अगस्त को नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपहरण करने का मामला सामने आया था. ऐसे में आरोपी युवक की गिरफ्तारी नहीं होने का मामला दिन-ब-दिन तूल पकड़ता जा रहा है.
राष्ट्रीय छात्र परिषद ने पुलिस को दिया 7 दिन का अल्टीमेटम वहीं इस मामले में राष्ट्रीय छात्र परिषद ने पुलिस प्रशासन को सात दिन का अल्टीमेटम दिया है. साथ ही कहा है कि अगर आरोपी की गिरफ्तारी जल्द नहीं की गई तो संगठन के द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा. इसी सिलसिले में गुरुवार को राष्ट्रीय छात्र परिषद ने मिनी सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया और जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की.
बता दें कि बीते 26 अगस्त को प्रहलाद किरार की नाबालिग बेटी को महेश मीणा नाम का युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया. जिसकी रिपोर्ट बकानी थाने में दर्ज करवाई गई थी. उसके बावजूद पुलिस ने अभी तक न तो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और न ही नाबालिग का पता लगाया है.
पढ़े: कोलायत जमीन खरीद मामले में रॉबर्ट वाड्रा की याचिका पर आज होगी सुनवाई
ऐसे में कहार समाज ने भी दो दिन पहले आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन किया था और जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी दिया था. ऐसे में अब राष्ट्रीय छात्र परिषद ने भी आरोपी को गिरफ्तार करने और नाबालिग का पता लगाने की मांग की है. ऐसे में उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो परिषद के द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी.