झालावाड़.जिले में पिछले दिनों हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि ने एक बार फिर किसानों की चिंता बढ़ा दी है. ओलावृष्टि के कारण खेतों में खड़ी गेहूं, अलसी, धनिया, चना,अफीम आदि की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. इसके साथ ही खेतों में काटकर रखी गई फसलें भी पानी में भीग गई. ऐसे में किसानों को हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए अब बीमा कंपनियां आगे आई हैं.
बीमा कंपनियों के निर्देशानुसार किसानों को फसल खराबा की सूचना बीमा कंपनी को 72 घण्टे में देनी होगी. ये लाभ उन किसानों को ही मिलेगा जिन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत फसल का बीमा कराया हुआ है. वे किसान 72 घण्टे के अंदर जिले की संसूचित बीमा कम्पनी एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड के टोल फ्री नम्बर 18002091111 पर या फसल बीमा मोबाईल ऐप पर सूचना दे सकते हैं.