राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में भारी बारिश का दौर लगातार जारी, 3 घंटे में 2 बार खोले गए काली सिंध बांध के गेट

झालावाड़ में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है. जिसके चलते कालीसिंध बांध में पानी का जलस्तर तेज गति से बढ़ रहा है. ऐसे में पिछले 3 घंटों में दो बार बांध के गेट खोले जा चुके हैं.

jhalawar news, झालावाड़ की खबर, भारी बारिश, Kalisindh Dam

By

Published : Sep 14, 2019, 3:00 PM IST

झालावाड़.जिले में पिछले 3 दिन से भारी बारिश का दौर लगातार जारी है. जिसके चलते जिले के नदी नाले ऊफान पर है. भारी बारिश के चलते काली सिंध बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में पिछले 3 घंटों में बांध के गेट 2 बार खोले जा चुके.

भारी बारिश का दौर लगातार जारी

बता दें कि काली सिंध बांध के सुबह 8 बजे यहां 14 गेट खोलते हुए 2 लाख 93 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की गई. वहीं 11 बजे काली सिंध बांध के 18 गेट खोल दिए गए. जिनमें 3 लाख 71 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की गई. जिसके चलते काली सिंध नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

पढ़ें- अजमेर में ATS ने करीब 5 से अधिक बंदूक सहित 16 पार्ट्स किए बरामद

काली सिंध नदी का पानी इतना ज्यादा बढ़ गया है कि यह झालावाड़ की मुंडेरी पुलिया से टच होने वाला है. ऐसे में इसे देखने के लिए भारी संख्या में शहरवासी पुलिया पर उमड़ रहे हैं.
इसके चलते पुलिया पर जाम की स्थिति भी बन गई है. काली सिंध नदी में पानी की भारी आवक के चलते आसपास के क्षेत्रों में पानी भर गया है. वहीं जिला प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर दिया है. निचले इलाके में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने के निर्देश दे दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details