झालावाड़.शहर के नला मोहल्ले में तोपखाना मस्जिद के सामने वाली गली में गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई. जिसके चलते पूरे मोहल्ले में अफरा तफरी का मौहाल हो गया. वहीं, एक महिला आग की चपेट में आ गई. जिसे जिले के श्री राजेंद्र सार्वजनिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर के खारी बावड़ी से तोपखाना मस्जिद की तरफ जाने वाली गली के एक मकान में एलपीजी गैस सिलेंडर पर एक महिला खाना पका रही थी. तभी अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई. आग लगने से पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया. साथ ही परिजनों ने पड़ोसियों ने अपने स्तर से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू ना पाया जा सका. उसके बाद पुलिस और दमकल को सूचना दी गई. जिन्होंने मौके पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया और आग में झुलसी महिला को निकालकर जली हुई अवस्था में अस्पताल पहुंचाया.