झालावाड़.पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने हमला (MP Dushyant Singh targets Govind Singh Dotasara) किया था. उन्होंने कहा था कि 'भारत जोड़ो यात्रा' में (Bharat Jodo Yatra) वसुंधरा राजे के डर के चलते झालावाड़ से लोग शामिल नहीं हो रहे थे. इस बयान पर बारां-झालावाड़ से सांसद व वसुंधरा के बेटे दुष्यंत सिंह ने प्रतिक्रिया जारी करते हुए गोविंद सिंह डोटासरा और कांग्रेस को आधारहीन और बेहूदा करार दिया है.
सांसद ने कहा कि झालावाड़ में भय और आतंक नहीं, बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की विकास की सोच और 36 कौमों को साथ लेकर चलने की प्रबल शक्ति का साम्राज्य हावी है. वसुंधरा राजे ने झालावाड़ में अपने 33 साल के राजनीतिक जीवन में दिलों को जोड़ने का काम किया है. इसीलिए वो पांच बार सांसद और चार बार विधायक बनीं. इसके पहले धौलपुर से विधायक रही. दुष्यंत ने कहा कि वसुंधरा राजे के नेतृत्व के चलते हुए लगातार चौथी बार बारां-झालावाड़ से वो सांसद बने हैं. यह कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के आशीर्वाद का ही नतीजा है.