झालावाड़. खाद्य व नागरिक आपूर्ति तथा झालावाड़ के प्रभारी मंत्री रमेश चन्द मीना ने गुरुवार को झालावाड़ के सर्किट हाऊस में जनसुनवाई की. जनसुनवाई के दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार आमजन की समस्याओं का समाधान करने, वंचित तथा पात्र व्यक्तियों को राज्य सरकार की योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करवाने के लिए कटिबद्ध है.
झालावाड़ प्रभारी मंत्री ने की जनसुनवाई उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में आए प्रकरणों का निश्चित समयावधि में निस्तारण करवाने के लिए जिला कलक्टर के साथ मिलकर समीक्षा करेंगे. उन्होंने बताया कि करीब 30 से 40 प्रतिशत प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही विभागीय अधिकारियों के माध्यम से करवा दिया गया है. राज्य स्तर पर लम्बित प्रकरणों का भी शीघ्र निस्तारण करवाकर परिवादियों को राहत पहुंचाई जाएगी.
यह भी पढ़ें- सिरोही में खेलते समय बोरवेल में गिरा 4 साल का मासूम, रेस्क्यू जारी
जनसुनवाई में करीब 185 प्रकरण प्राप्त हुए. जिनमें अतिक्रमण हटाने, शौचालय निर्माण का भुगतान, पेंशन ग्रेच्यूटी का भुगतान कराने, नहर की सफाई, मुआवजा दिलाने, रोडवेज बस चालू करवाने, इंटरलोकिंग, खाद्य सुरक्षा, मेड़बन्दी, नाली निर्माण, बिजली कनेक्शन, सीसी रोड़ निर्माण, ट्रांसफार्मर, स्वरोजगार की अनुदान राशि दिलवाने संबंधी प्रकरण प्राप्त हुए.
प्रभारी मंत्री ने जनसुनवाई के बाद एनएच नम्बर 52 पर मेडिकल कॉलेज के सामने सिटी फोरलेन पर 2 करोड़ 67 लाख रुपए की लागत से निर्मित फुटओवर ब्रिज तथा एस्केलेटर का लोकार्पण भी किया. एस्केलेटर व फुटओवर ब्रिज बनने से मेडिकल कॉलेज से मरीजों और परिजनों को दवाइयों की दुकान तक जल्दी पहुंचने की सुविधा प्राप्त होगी.