झालावाड़.जिले में आई बाढ़ की वजह से आम जन जीवन तो बुरी तरह अस्त व्यस्त हुआ ही है. साथ ही में बाढ़ का असर व्यापार में भी देखने को मिला है. भारी बारिश के चलते जहां झालावाड़ से गुजरने वाले नेशनल हाईवे नंबर 52 यातायात बाधित रहा. वहीं खानपुर मेगा हाईवे पूरे12 घंटे बंद रहा.
व्यापारियों पर भी पड़ी बाढ़ की मार इसके अलावा मेगाहाइवे का जबरदस्त कटाव भी हुआ है. जिसके चलते सड़क क्षतिग्रस्त हो गई. बाढ़ की वजह से कई मुख्य कस्बों का संपर्क जिला मुख्यालय से कटा रहा है. जिससे आमजन के साथ ही व्यापारियों को जबरदस्त नुकसान उठाना पड़ा है.
पढ़ें- पुलिस का बदला : पपला गुर्जर कांड में पकड़े गए बदमाशों का सड़कों पर निकाला जुलूस, देखें VIDEO
व्यपारियों में भी मुख्यतया सब्जियों, फल-फ्रूट के व्यापारियों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. बाढ़ की वजह से जहां व्यापारियों का रखा हुआ माल भीग गया तो वहीं कुछ व्यापारियों का माल ट्रकों में पड़े पड़े खराब हो गया. ऐसे में सब्जियों के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है. वहीं बाढ़ की वजह से कोटा स्टोन की खानों में भी पानी भर गया है. ऐसे में वहां खनन करना भी संभव नहीं रहा है. व्यपारियों को अब पानी के सूखने के इन्तेजार करना पड़ेगा.