राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विद्युत विभाग के बाहर दिया एक दिवसीय धरना

झालावाड़ में भारतीय किसान संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर अधिशासी अभियंता कार्यालय के बाहर एक दिवसीय धरना दिया और समस्याओं के समाधान की मांग की. भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष रघुनाथ सिंह ने बताया कि विद्युत विभाग के कर्मचारी जिले में तानाशाही कर रहे हैं.

किसानों का विरोध प्रदर्शन, Jhalawar news
झालावाड़ में किसानों का एक दिवसीय धरना

By

Published : Mar 17, 2021, 10:58 PM IST

झालावाड़. जिले में भारतीय किसान संघ ने फर्जी वीसीआर भरने, बिना रीडिंग के किसानों के बिल भेजने और उनके ट्रांसफार्मर उतारने सहित विभिन्न मांगों को लेकर अधिशासी अभियंता कार्यालय के बाहर एक दिवसीय धरना दिया और समस्याओं के समाधान की मांग की. विद्युत विभाग से संबंधित विभिन्न समस्याओं का समाधान नहीं होने पर झालावाड़ में भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानों ने रैली निकालकर खंडिया पावर हाउस पर प्रदर्शन किया तथा अपनी मांगों को लेकर अधिशासी अभियंता कार्यालय के बाहर धरना भी दिया. इस दौरान किसानों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

झालावाड़ में किसानों का एक दिवसीय धरना

पढ़ें:बकरियां चराने गई युवती से Gang Rape, ब्लैकमेल कर ढाई लाख रुपए मांगे

भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष रघुनाथ सिंह ने बताया कि विद्युत विभाग के कर्मचारी जिले में तानाशाही कर रहे हैं. बिना रीडिंग लिए ही एसी के कमरों में बैठकर किसानों को बिल भेजे जा रहे हैं. फर्जी वीसीआर भरी जा रही है. जबरदस्ती किसानों के ट्रांसफार्मर उतारे जा रहे हैं. जिन किसानों के 3 से 4 हजार रुपये का बिल आता था, उनके 40 से 50 हजार रुपये के बिल भेजे जा रहे हैं, नए कनेक्शन के नाम पर हजारों रुपये रिश्वत के रूप में लिए जा रहे हैं, जिससे जिले भर के किसान परेशान हो गए हैं.

पढ़ें:दिगम्बर जैन मंदिर से 500 साल पुरानी प्राचीन प्रतिमाएं चोरी, पुलिस कर रही मामले की जांच

रघुनाथ सिंह ने कहा कि इसी के विरोध में बुधवार को किसान भारतीय किसान संघ के बैनर तले झालावाड़ विद्युत विभाग के खण्डिया में स्थित कार्यालय के बाहर रैली निकाली है और फिर अधिशासी अभियंता कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं. किसानों ने मांग की है कि विद्युत विभाग के कर्मचारियों की ओर से किसानों के साथ जो अन्याय किया जा रहा है, वह बंद किया जाए. विद्युत विभाग के की ओर से किसानों की फर्जी वीसीआर भरना बंद किया जाए, बिना रीडिंग के बिल न भेजा जाए और ट्रांसफार्मर न उतारे जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details