झालावाड़. जिले के मिनी सचिवालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसान बिलों के विरोध में रैली निकालते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने केंद्र और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
कांग्रेस ने किसान बिल को लेकर किया प्रदर्शन इस दौरान कांग्रेस का कहा है कि जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, तब से निजीकरण को बढ़ावा दे रहे हैं और जन विरोधी बिल पास करते जा रहे हैं. इसी के तहत बीजपी सरकार अब ये तीनों किसान बिल लेकर आई है. जिनका पूरे देश में विरोध किया जा रहा है. इसके बावजूद सरकार के द्वारा जबरदस्ती ये बिल पास करवाया जा रहा है.
कांग्रेस का कहना है कि किसान बिलों के विरोध में केंद्रीय मंत्री ने भी इस्तीफा दे दिया है. उसके बावजूद केंद्र सरकार किसान विरोधी बिल पारित करने में लगी हुई है. केंद्र सरकार के द्वारा पहले हवाईअड्डों और रेलवे का निजीकरण करने के बाद अब किसानों के लिए सबसे जरूरी मंडी सिस्टम को खत्म करते हुए उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का प्रयास कर रही है. जो कांग्रेस पार्टी द्वारा कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा.
पढ़ेंःभीलवाड़ा में कोरोना का कहर जारी, कलेक्टर ने शहरी क्षेत्र में लगाई धारा 144
इसी के तहत सोमवार को झालावाड़ के मिनी सचिवालय में प्रदर्शन किया गया है और जब तक यह किसान विरोधी बिल वापस नहीं लिया जाएगा. तब तक कांग्रेस पार्टी के द्वारा विरोध किया जाता रहेगा.