झालावाड़.कोतवाली थाना क्षेत्र गावड़ी के तालाब इलाके में तेज गति से आ रहे डंपर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार (Dumper Hit Bike in Jhalawar) दी. हादसे में बाइक सवार एक युवक सहित 2 की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर के बाद डम्पर चालक मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर झालावाड़ डीएसपी बृजमोहन मीणा और कोतवाली सीआई चंद्र ज्योति शर्मा मौके पर पहुंचे. मृतकों के शवों को झालावाड़ जिला हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है.
तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, किशोर समेत 2 की मौत - Rajasthan Hindi news
झालावाड़ में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों बाइक सवार की मौके (Dumper Hit Bike in Jhalawar) पर ही मौत हो गई. वहीं टक्कर के बाद चालक डंपर छोड़ कर मौके से फरार हो गया. पुलिस चालक की तलाश कर रही है.
कोतवाली थाना अधिकारी चंद्र ज्योति शर्मा ने बताया कि बुधवार को भवानीमण्डी मार्ग से झालावाड़ की ओर से तेज गति से आ रहे एक डंपर ने गावड़ी के तालाब इलाके में कालिदास कॉलोनी में रहने वाले लांगर नेपाली (16) और हाऊसिंग बोर्ड़ झालावाड़ निवासी योगेंद्र (30) की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने डंपर को डिटेन कर लिया है. वाहन चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस डम्पर के मालिक का पता लगाने में जुटी है.
पढ़ें. क्रेन ने लगाया अचानक ब्रेक, पीछे आ रही बाइक घुसी क्रेन में, मासूम की मौत, 3 अन्य घायल