झालावाड़.गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने विरोध-प्रदर्शन किया. मिनी सचिवालय के सामने प्रदर्शन कर रही कमेटी ने केंद्र सरकार के नेतृत्व में देश की कमजोर आर्थिक स्थिति, बेरोजगारी की बढ़ती समस्या, कृषि संकट और गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाये जान को लेकर विरोध जताया. इस दौरान कांग्रेस के सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया. पार्टी का कहना है कि भाजपा सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के परिणामस्वरूप देश भयंकर आर्थिक संकट से गुजर रहा है. तथा रोजगार सृजित करने में भी भाजपा सरकार विफल हो रही है, जिसकी वजह से बेरोजगारी दर 45 वर्षों में सर्वाधिक है.
कांग्रेस का कहना है कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण देश की वित्तीय स्वायत्तता और आर्थिक स्थिरता दांव पर लगी हुई है. पिछले 6 सालों में जीडीपी दर सबसे निचले पायदान पर पहुंच गयी है. भाजपा सरकार आर्थिक अराजकता करते हुए आरबीआई के इमरजेंसी रिजर्व को भी खाली कर रही है. जिसकी वजह से पहली बार आरबीआई को खुले बाजार में अपना गोल्ड रिजर्व बेचना पड़ रहा है, जिसके चलते देश की आर्थिक स्थिति दांव पर लगी हुई है.