झालावाड़. जिला कलेक्टर ने मिनी सचिवालय परिसर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना का प्रचार-प्रसार करने एवं आमजन को कोविड-19 के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिले के सभी आठ ब्लॉकों में 7 दिन तक चलने वाले जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया है. इस दौरान महिला अधिकारिता विभाग द्वारा जिले में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सत्र 2019-20 में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा दसवीं में प्रत्येक ब्लॉक में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं का मिनी सचिवालय के सभागार में सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया.
यह भी पढ़ें-कालीचरण सराफ ने लगाया CM गहलोत पर क्षेत्रवाद का आरोप, दिया ये तर्क
सम्मान समारोह में जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बालिकाओं की उन्नति एवं समाज में बराबर का दर्जा दिलाने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है. झालावाड़ की बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें समाज में उच्च स्थान दिलाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिये पीसीपीएनडीटी एक्ट की कठोरता से पालना सुनिश्चित की जायेगी.