झालावाड़. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए सम्पूर्ण जिले में राज्य सरकार के निर्देशानुसार विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के अन्तर्गत जिला कलक्टर निकया गोहाएन ने शहर के मंगलपुरा चौराहे से सेन्ट्रल बैंक, गढ़ परिसर, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया और पुरानी जेल रोड तक पैदल मार्च किया.
कलेक्टर ने बाजारों में किया पैदल मार्च इस दौरान उन्होंने जनसम्पर्क विभाग द्वारा तैयार कोरोना जागरूकता संदेश लिखे हुए कैरीबेग और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से आमजन को मास्क वितरित किए. वहीं जिला कलेक्टर ने सभी दुकानदारों से अपील की है कि बगैर मास्क पहने आने वाले ग्राहकों को उत्पाद ना बेचें. उन्होंने बैंक कर्मियों से अपील की है कि वे बैंक में बगैर मास्क पहने किसी भी ग्राहक को प्रवेश ना करने दें.
कलेक्टर ने बांटे कैरीबैग और मास्क उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमण का खतरा अभी बना हुआ है. वर्तमान में इसके इलाज के लिए ना तो कोई वैक्सिन है, ना ही कोई दवा है, बचाव ही इसका उपचार है. इससे बचाव के लिए राज्य सरकार और चिकित्सा विभाग द्वारा जारी एडवाईजरी के अनुसार मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, साबुन से बार-बार हाथ धोएं, हाथ नहीं मिलाएं नमस्ते अपनाएं, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें, भीड़ और समारोह से बचें, बुर्जुग, बच्चे, गर्भवती महिलाएं, गंभीर रोगी घर से ना निकलें, बुखार, खांसी, सांस की तकलीफ होने पर अस्पताल जाकर जांच कराएं.
पढ़ेंःSPECIAL: कोरोना काल में चुनौतियों के आगे खाकी ने बदला अपना स्टाइल, कुछ इस तरह से जारी है जंग
उन्होंने बिना मास्क वाले लोगों को चेतावनी भी देते हुए कहा कि भविष्य में बिना मास्क के घर से बाहर निकलने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 और राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 में वर्णित प्रावधानों के अनुसार जुर्माने से दण्डित किया जाएगा. इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक हेमन्त सिंह भी मौजूद रहे.