झालावाड़. जिले में रविवार को एक डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में एक बच्ची और एक महिला की मौत हो गई. वहीं, घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल व्यक्ति को झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका उपचार जारी है. मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
अस्पताल चौकी इंचार्ज एएसआई ने बताया कि जिले के भवानी मंडी थाना क्षेत्र के भीलवाड़ी गांव में पीछे से आ रहे एक डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे गाड़ी पर सवार अशोक नायक, उसकी पत्नी मंजू नायक और उनके रिश्तेदार की 8 वर्षीय बेटी सुनीता घायल हो गई. घायल को झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया.