झालावाड़.शहर की जवाहर कॉलोनी निवासी एक 50 वर्षीय व्यवसायी की बुधवार रात तकरीबन 9 बजे खुद की ही लाइसेंस धारी रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसके बाद मृतक के नौकर ने पुलिस और पड़ोसियों को सूचना दी. जिस पर मृतक के शव को झालावाड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
व्यवसायी ने गोली मारकर की आत्महत्या कोतवाली थाने के सीआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि बुधवार रात्रि 9:00 बजे के आसपास सूचना मिली कि जवाहर कॉलोनी निवासी नरेंद्र सिंह हाडा ने खुद के ही मकान के कमरे में कुंदी लगाकर गोली मार ली. सीआई ने बताया कि मृतक झालरापाटन में ट्रैक्टर पार्ट्स का व्यवसाय करता था और आज घर पर अकेला ही था. साथ ही बताया कि मृतक का बेटा जयपुर में डॉक्टर है और उसकी पत्नी भी जयपुर ही गई हुई थी.
पढ़ें- झालावाड़: जमीन से कब्जा हटाने की एवज में रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल को एसीबी ने किया ट्रैप
सीआई ने बताया कि ऐसे में बुधवार रात्रि में काम से लौटकर नौकर के साथ खाना खाते हुए उसे नीचे सोने के लिए भेज दिया और खुद अपने कमरे में जाकर कुंडी लगा ली. तभी कुछ देर बाद नौकर को अचानक से गोली चलने की आवाज आई, जिस पर उसने कमरे की कुंडी तोड़ते हुए अंदर जाकर देखा तो व्यवसायी का शव नीचे पड़ा हुआ मिला. जिस पर नौकर ने पड़ोसियों और पुलिस को सूचना दी.
पढ़ें- झालावाड़ में भीम आर्मी का प्रदर्शन, दलितों पर बढ़ रहे अत्याचारों और 2 अप्रैल 'भारत बंद' के दौरान दर्ज मुकदमों को वापस लेने को लेकर सीएम के नाम ज्ञापन
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और व्यवसायी को अस्पताल में लेकर आई. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ऐसे में पुलिस ने मृतक के शव को झालावाड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है. मामले की जांच के बाद ही कारणों का खुलासा हो पाएगा.