झालावाड़.पुलिस ने 2 महीने से फरार चल रहे भवानीमंडी नगर पालिका से बीजेपी के चेयरमैन और हिस्ट्रीशीटर रामलाल गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया. जिले की भवानी मंडी थाना पुलिस ने रामलाल गुर्जर को बाईपास रोड से गिरफ्तार किया है.
पढ़ेंःNHAI के कंसल्टेंट की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी में नजर आए दो हत्यारे
रामलाल गुर्जर ने 15 लाख रुपए की सुपारी देकर हिस्ट्रीशीटर मोंटू जयसवाल पर जानलेवा हमला करवाया था. उसके मामले में पुलिस ने पूर्व में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन रामलाल गुर्जर फरार चल रहा था, ऐसे में अब रामलाल गुर्जर भी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है.
भवानी मंडी के पुलिस उपाधीक्षक गोपीचंद मीणा ने बताया कि 8 जून 2021 को भवानी मंडी के कालवा स्थान के पास हनुमान मंदिर में हिस्ट्रीशीटर मोंटू जायसवाल पर तीन अज्ञात युवकों ने जान से मारने की नियत से फायरिंग की थी. जिसमें मोनू जायसवाल जान बचाकर भाग निकला था. उसके बाद उसने भवानी मंडी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. ऐसे में घटना को गंभीरता से लेते हुए भवानी मंडी पुलिस ने टीमों का गठन किया था.
पढ़ेंःरॉबर्ट वाड्रा से जुड़े मामले में 3 सितंबर को होगी सुनवाई...
जिसमें पुलिस ने फायरिंग करने वाले तीन आरोपियों साबिर अली, जुबेर खान और राजा फकीर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, आरोपीयों से पूछताछ में सामने आया था कि रामलाल गुर्जर जो कि भारतीय जनता पार्टी से भवानीमंडी नगर पालिका का चेयरमैन रह चुका है और थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है उसने ही मोंटू जायसवाल को मारने के लिए आरोपियों को 15 लाख की सुपारी दी थी. उस घटना के बाद से रामलाल गुर्जर फरार चल रहा था. ऐसे में अब उसे बाईपास रोड से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने बताया कि रामलाल गुर्जर के खिलाफ पूर्व में 31 प्रकरण दर्ज है.