राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में 10 अप्रैल को बंद रहेंगे सभी पेट्रोल पंप

पेट्रोलियम डीलर्स महासंघ झालावाड़ और रामगंज मंडी ने जिले भर में 10 अप्रैल को पेट्रोल पंप बंद रखने का निर्णय लिया है. पेट्रोलियम डीलर्स महासंघ ने यह कदम पेट्रोल डीजल पर वैट कम करने की मांग को लेकर उठाया है.

झालावाड़ न्यूज, Rajasthan News
झालावाड़ में 10 अप्रैल को पेट्रोल पंप बंद करने का निर्णय

By

Published : Apr 3, 2021, 3:34 PM IST

झालावाड़. रामगंज मंडी ने पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की मांग को लेकर 10 अप्रैल को संपूर्ण जिले भर में पेट्रोल पंप बंद रखने का निर्णय लिया है. झालावाड़ के निजी होटल में आयोजित पेट्रोलियम डीलर्स की एक बैठक में यह निर्णय लिया गया.

यह भी पढ़ें.राजस्थान में 'नो रिपोर्ट-नो एंट्री': बॉर्डर सील होने के साथ सख्ती, एंट्री प्वाइंट पर कोरोना जांच के बिना प्रवेश नहीं

पेट्रोलियम डीलर्स महासंघ झालावाड़ के जिला अध्यक्ष राम पाटीदार ने बताया कि राजस्थान के सीमावर्ती कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल पर लगाए जाने वाले वैट की दरें राजस्थान की तुलना में काफी कम है. ऐसे में प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में पेट्रोल पंप संचालकों की बिक्री में काफी गिरावट आई है. जिसका बुरा असर पेट्रोल पंप संचालकों के व्यापार पर पड़ रहा है. इसको लेकर प्रदेश सरकार को ज्ञापन के माध्यम से कई बार अवगत भी कराया गया है. ऐसे में पेट्रोलियम डीलर्स महासंघ की बैठक आयोजित की गई. जिसमें पेट्रोल डीजल पर वैट कम करने की मांग को लेकर 10 अप्रैल को पेट्रोल पंप पर बंद रखने का निर्णय लिया गया है. इसमें 10 अप्रैल को सुबह 6:00 से रात 12:00 बजे पेट्रोल पंप बंद रहेंगे.

बंद को सफल बनाने के लिए तहसील स्तर पर पांच

पांच डीलर्स की कमेटी और जिला स्तर पर नियंत्रण के लिए 5 सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया है, जो हड़ताल के दिन सभी पंपों का निरीक्षण करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details