राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: ABVP ने जेएनयू में हुई हिंसा के विरोध में किया प्रदर्शन

जेएनयू में नकाबपोश असामाजिक तत्वों द्वारा छात्रों के साथ की गई मारपीट के विरोध में एबीवीपी ने झालावाड़ में प्रदर्शन किया. साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच करने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.

ABVP protests against violence in JNU, jhalawar news, झालावाड़ न्यूज
ABVP ने जेएनयू में हुई हिंसा के विरोध में किया प्रदर्शन

By

Published : Jan 7, 2020, 11:36 AM IST

झालावाड़.जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में 2 दिन पहले छात्र-छात्राओं पर हुए हमले के विरोध में झालावाड़ की एबीवीपी इकाई ने प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया. वहीं निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर भी ज्ञापन दिया.

एबीवीपी ने जेएनयू में हुई हिंसा के विरोध में किया प्रदर्शन

बता दें कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कहना है कि जेएनयू में लेफ्ट संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा विद्यार्थियों और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर किया गया हमला निंदनीय है. इसको लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है. साथ ही एबीवीपी के ऊपर मारपीट के जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह पूरी तरह से बेबुनियाद है. एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर बाहर से आए नकाबपोश असामाजिक तत्वों द्वारा हमला किया गया है. ऐसे में इस घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच की जाए तथा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

पढ़ेंःबाड़मेर: पीजी कॉलेज के छात्रसंघ कार्यालय में असामाजिक तत्वों ने की तोड़फोड़

वहीं एबीवीपी का कहना है कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अनुशासित कार्यकर्ता होते हैं. उसके बावजूद लेफ्ट संगठनों के नकाबपोश कार्यकर्ताओं ने एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर हमला किया. जिसमें हमारे 25 से 30 कार्यकर्ता घायल हुए है. ऐसे में हम मांग करते हैं कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए तथा दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details