झालावाड़. जिले के उंडल गांव में स्थित कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट की पहली इकाई एक बार फिर से तकनीकी खराबी के चलते ठप हो (A unit of Kalisindh power plant shut down) गई. इस बार ईपीएस में खराबी आने से थर्मल की यूनिट में बिजली उत्पादन बंद हुआ है. ऐसे में अब केवल दूसरी यूनिट से ही विद्युत का उत्पादन हो रहा है.
थर्मल पावर प्लांट के अधिशासी अभियंता सुरेश खंडेलवाल ने बताया कि शुक्रवार को प्लांट के सिस्टम में खराबी आ जाने के कारण पहली इकाई में विद्युत उत्पादन ठप हो गया. प्लांट की पहली इकाई में लगी करीब सवा दर्जन ईएसपी बराबर काम नहीं कर रही हैं. जिसके कारण प्लांट में बनी राख को बाहर नहीं फेंक पा रहे हैं. जिससे राख अंदर ही यूनिट में गिरती चली गई और प्लांट में ज्यादा राख एकत्रित होने से शुक्रवार से यूनिट को बंद करना पड़ा. करीब 4 दिन के बाद ही यूनिट से विद्युत उत्पादन दोबारा शुरू होने की संभावना जताई जा रही है.