राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह का हुआ आगाज, 'अबै घूंघट नीं' अभियान के पोस्टर का हुआ विमोचन

झालावाड़ में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा सहयोगिनी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

By

Published : Mar 5, 2020, 11:15 AM IST

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, झालावाड़ न्यूज, International Women's Day, jhalawar news
'अबै घूंघट नीं' अभियान के पोस्टर का हुआ विमोचन

झालावाड़. गुरुवार को मिनी सचिवालय में महिला अधिकारिता विभाग ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा सहयोगिनी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. वहीं इस मौके पर जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे.

'अबै घूंघट नीं' अभियान के पोस्टर का हुआ विमोचन

कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि, महिलाएं घूंघट को छोड़ें और सुदृढ़ समाज बनाने में अपना योगदान दें. घूंघट छोड़ने के लिए सबसे पहले पहल आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को करनी चाहिए, इसलिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता खुद घूंघट छोड़ें और अन्य महिलाओं को भी घूंघट प्रथा छोड़कर सामाजिक और प्रशासनिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित करें. हर गर्भवती महिला को पौष्टिक आहार मिले और उसके परिजनों को भी उसे पौष्टिक आहार देने की जानकारी हो. इसी प्रकार बच्चों की सुरक्षा के लिए एएए मॉडल (एएनम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा सहयोगिनी) ना सिर्फ कुपोषण को समाप्त करने के लिए प्रयास करें, बल्कि निरोगी राजस्थान की ओर हमें लेकर जाएं.

पढ़ें.कोरोना पॉजिटिव मरीज को आरयूएचएस में रखने पर लोगों ने जताया विरोध, बीमारी फैलने का बताया खतरा

इस दौरान जिला कलक्टर सहित अन्य अतिथियों ने "अबै घूंघट नीं" अभियान के पोस्टर का विमोचन किया. इसके अतिरिक्त उत्कृष्ट कार्य करने वाली बाल विकास परियोजना अधिकारी, प्रचेता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, सहायिका, साथिन और कार्यक्रम से जुड़े विभिन्न लोगो को प्रशस्ति-पत्र, प्रमाण-पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details