झालावाड़. गुरुवार को मिनी सचिवालय में महिला अधिकारिता विभाग ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा सहयोगिनी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. वहीं इस मौके पर जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे.
कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि, महिलाएं घूंघट को छोड़ें और सुदृढ़ समाज बनाने में अपना योगदान दें. घूंघट छोड़ने के लिए सबसे पहले पहल आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को करनी चाहिए, इसलिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता खुद घूंघट छोड़ें और अन्य महिलाओं को भी घूंघट प्रथा छोड़कर सामाजिक और प्रशासनिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित करें. हर गर्भवती महिला को पौष्टिक आहार मिले और उसके परिजनों को भी उसे पौष्टिक आहार देने की जानकारी हो. इसी प्रकार बच्चों की सुरक्षा के लिए एएए मॉडल (एएनम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा सहयोगिनी) ना सिर्फ कुपोषण को समाप्त करने के लिए प्रयास करें, बल्कि निरोगी राजस्थान की ओर हमें लेकर जाएं.